सिवनी : जिले में हर दिन कोरोना मरीजो की सँख्या में व्रद्धि के बाद आज जिला प्रशासन भी सख्त दिखाई दिया। शाम 7 बजे के बाद से जिला मुखायालय के प्रमुख बाजारो में पुलिस बल के जवान सायरन देकर दुकाने बन्द करने के संकेत देते दिखाई दिए।
वही रात 8 बजे कोतवाली सिवनी का पुलिस बल सहित नगर पालिका का अमला गश्त पँर निकला जहा सभी दुकानदारो को चेतावनी दी गई की वे जिला कलेक्टर द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन करते हुए नियत समय पर दुकाने बन्द करे। आज हुए इस प्रयास का प्रभाव भी दिखाई जहा बुधवारी, नेहरू रोड, भेरोगज, बाहुबली चौक सहित जी ऍन रोड के बॉजार बन्द हो गये।