सिवनी: सिवनी जिले में रेल सुविधा शुरू भी नहीं हुई और यहाँ रेल से दुर्घटना होनी भी शुरु ही चुकी है, सिवनी जिले की तरफ आ रहे रेलवे के इंजन से इंस्पेक्शन ट्राली की जोरदार टक्कर होने से बड़ा हादसा हुआ है.
सिवनी से भोमा की और इंस्पेक्शन ट्राली से जा रहे एक अधिकारी समेत कुल 5 लोग में से एक अधिकारी समेत 2 लोगों की मौत चलती ट्रेन के इंजन से टकराने की वजह से हो चुकी है और एनी घायल है.
- Advertisement -
जानकारी के अनुसार ट्रेन का इंजन भोमा से सिवनी की तरफ आ रहा था और इंस्पेक्शन ट्राली में 5 लोग बैठकर सिवनी से भोमा की तरफ जा रहे थे.
बीच रास्ते में इंदावाड़ी के आसपास दोनों की आपस में जोरदार टक्कर हुई, टक्कर से पहले इंस्पेक्शन ट्राली में बैठे 5 लोगों में से 3 लोग टक्कर से पहले ही ट्राली से कूदने में सफल हुए जिससे उनकी जान बच गयी है.
- Advertisement -
एक्सीडेंट के बाद एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी थी और अधिकारी की अस्पताल ले जाया जा रहा था जहाँ रास्ते में उन्होंने भी दम तोडा दिया, अन्य घायलों का इलाज जारी है.
View this post on Instagram
- Advertisement -