सिवनी: सिवनी के प्रतिष्ठित जायसवाल परिवार की सदस्य व श्री राजेन्द्र जायसवाल व मुक्ता जायसवाल जी की पुत्री मीना जायसवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार के उपक्रम डाक विभाग द्वारा आज डाक टिकिट जारी किया गया.
इस उपलब्धि से मीना जायसवाल जी सिवनी की प्रथम महिला बन गयी हैं जिनके नाम पर डाक टिकिट जारी हुआ है. मीना जायसवाल पर जारी डाक टिकिट पर उनके छायाचित्र व नाम के साथ साथ लिली व सेनिरेरिया के पुष्प अंकित हैं इस डाक टिकिट की कीमत 5 रुपये है व ये इंदौर के डाक विभाग से जारी किए गए हैं.
- Advertisement -
मीना जायसवाल पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं, व वर्तमान में सिवनी में ही कैटपिलर्स स्कूल का संचालन कर रहीं हैं, जो कि वैकल्पिक शिक्षा के क्षेत्र में सिवनी के अग्रणी संस्थाओं में से एक है ।
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के साथ साथ मीना जायसवाल सामाजिक कार्यों में भी काफी आगे रहती हैं. लंबे समय के अनुभव व शिक्षा के गुणोत्तर विकास में उनके अभूतपूर्व योगदान व कर्मठता के कार्यों के साथ साथ अपने साथियों के सहयोग की वजह से आज ये उपलब्धि प्राप्त हुई है ।
- Advertisement -
उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार जन, व शुभ चिंतकों के साथ नागरिक मोर्चा, आम आदमी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया , कलचुरी महिला मंडल, समस्त कलार समाज व अन्य सामाजिक धार्मिक व राजैनतिक संगठनों के साथ साथ सिवनी के अन्य गणमान्य नागरिकों ,मित्रों व उनके समस्त शुभ चिंतको द्वारा बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गईं हैं ।