सिवनी: अपने आप को संस्कारवान पार्टी कहने वाली भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (abvp) के जिला संयोजक आशाराम सतनामी के द्वारा एक आदिवासी महिला के साथ छेड़ छाड़ करना अत्यंत दुर्भाग्रपूर्ण है। जिनके करतूत इस तरीके के होंगे वे कैसे छात्रों के लिए भलाई कर पाएंगे।
भाजपा के द्वारा ऐसे लोगो को जिला संयोजक जैसे पद पर अभी तक बिठाले रखना ही दर्शाता है की भाजपा में कैसे कैसे लोग की भरमार है।
भाजपा के सत्ता में होने के कारण सांसद और विधायक का संरक्षण मिलने से छेड़ छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ अभी तक ना गिरफ्तारी की गई है और ना ही कोई जांच की गई है।
एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष इंजी धनंजय सिंह जी ने अपने साथियों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जी को ज्ञापन देकर बिना किसी दबाव के निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। अगर जांच या कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आदिवासी परिवार को न्याय दिलाने के लिए एनएसयूआई बहुत जल्द सिवनी में उग्र आंदोलन करेगी।