सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में तीन स्थानों पर संदिग्ध व अवैध गतिविधियों की सूचना के आधार एनआईए व मध्यप्रदेश पुलिस की सयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह दबिश देकर 2 लोगों को हिरासत में लिया है।
सिवनी पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को नगरीय क्षेत्र स्थित भगतसिंह व शहीद वार्ड में तीन स्थानों पर एनआईए और मध्यप्रदेश पुलिस की टीम ने संदिग्ध व अवैध गतिविधयों की सूचना के आधार दबिश दी जहां दबिश के दौरान हार्डडिस्क, इलेक्ट्रानिक डिवाइस व कुछ आपत्तिजनक साहित्य बरामद किया गया है।
- Advertisement -
आगे बताया गया कि एनआईए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में वर्ष 2021 में टेरर फंडिग के मामले में पंजीबद्ध प्रकरण 46/2021 के संबंध में एनआईए द्वारा कार्यवाही की गई है।
इस मामले में दो लोग क्रमशः शोएब खान और अब्दुल अजीज सल्फी को हिरासत मे लिया गया है, जिन्हंे एनआईए टीम द्वारा ले जाया गया है।
- Advertisement -
सिवनी में आज बैंगलोर NIA और मध्यप्रदेश पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मार कार्यवाही करते हुए तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। वहीं पूछताछ के बाद एक संदेही को छोड़ दिया गया। दिल्ली में दर्ज टेरर फंडिंग मामले में तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
View this post on Instagram
- Advertisement -
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंगलौर NIA और एमपी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। जहां पूछताछ के बाद एक संदेही अकरम को छोड़ दिया गया है वहीं दो संदेहियों जिसमें अब्दुल अजीज सल्फी तथा शोएब खान को एनआईए ने हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदेहियों के ठिकानों से अवैध दस्तावेज भी बरामद हुए है। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में दर्ज टेरर फंडिंग मामले में इन संदेहियों के तार जुड़े होने की खबर आ रही है। पूछताछ के लिए दोनों संदेहियों को संयुक्त टीम ने हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगों के निवास पर संदिग्ध और अवैध गतिविधियों के होने की आशंका थी। जिसके बाद अब्दुल अजीज सल्फी,शोएब खान और अकरम की तलाशी ली गई। इस दौरान कुछ अवैध दस्तावेज भी बरामद हुए हैं,जिसकी विधिवत जब्ती बनाकर एनआईए की टीम ने अजीज सल्फी तथा शोएब खान को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है