Seoni Engineer Chai: सिवनी: मुख्यायल में इन दिनों चाय दुकानों की तादाद में अचानक व्रद्धि हुई है, महानगरों की फेमस चाय सिवनी में उपलब्ध हो रही है लेकिन ये चाय के अड्डे अब सुखा नशा मसलन गांजा, अफीम, बरयुनन शुगर का सेवन करने वाले युवाओं के टाइम पास की सुरक्षित जगह बन चुकी है.
युवा पीढ़ी में सिगरेट का नशा सिर चढ़ कर बोल रहा है,सार्वजनिक स्थलों पर कड़ापा अधिनियम के तहत सिगरेट का सेवन दंडनीय अपराध है लेकिन पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के बंगले के पास अकबर वार्ड सिवनी के इजनियर चाय दुकान में सुबह से देर रात तक युवा युवक व युवतियां सिगरेट के साथ चाय का सेवन करते नजर आ रहे है।
रात्रि 7 बजे के बाद कोचीग क्लास व ट्यूशन क्लासों से लौट रही बालिकाओ का इसी इंजीनयर चाय में मनचले घण्टो इंतेजार कर रहे है,जैसे क्लास से नोजवान बालिकाएं घर की ओर रवाना होती उनके पीछे छेड़ छाड़ के लिये इसी दुकान से युवाओं का समूह दोपहिया वाहनों में पीछा करने निकल जाता है।
सूत्र बताते है कि बबरिया जाने मुख्य मार्ग से सेक्ट कम्प्यूटर के बीच सचालित यह दुकान रात में सुनसान रहती है, इसी का फायदा उठाकर इस जगह के आसपास रात्रि में बीयर व शराब का सेवन भी युवा कर रहे है।
बाहुबली चौक में हुई चाकूबाजी की घटना भी युवाओं के दुकानों के सामने जमावड़े के कारण हुए विवाद के चलते हुई थी,इसके बाद कोतवाली पुलिस कुछ दिन गस्त करती रही है, लेकिन अब पुनः विशेषकर इंजीनयर चाय शोहदों का अड्डा बन कर रह गई है जिससे यहां आस पास सचालित दुकानो के सचालक भयभीत है वही स्थानीय निवासी भी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे है।