Home » सिवनी » सिवनी: 05 साल की मासूम से पिक्चर दिखाने के लालच में अश्लील हरकत! आरोपी गिरफ्तार

सिवनी: 05 साल की मासूम से पिक्चर दिखाने के लालच में अश्लील हरकत! आरोपी गिरफ्तार

By: SHUBHAM SHARMA

On: Wednesday, September 29, 2021 2:08 PM

rape
Google News
Follow Us

सिवनी: सिवनी जिले में चोरी, हत्या, डकैती के मामले लगातार ही सामने आ रहे है इनके साथ साथ अब बलात्कार के मामले भी सामने आना जिले को कलंकित कर रहा है. मामला डूंडासिवनी थाना क्षेत्र का है जहाँ बीते दिन 28 सितम्बर 2021 को 05 वर्षीय मासूम के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है.

सिवनी लगातार हो रहे अपराधो की वजह से यदि सिवनी को अपराधों का गढ़ कहा जाना लगे तो कुछ गलत भी नहीं कहा जा सकता, कोई ऐसा जघन्य अपराध नही होगा जो सिवनी जिले में ना हुआ हो , कुछ दिनों की आड़ में हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार की खबर प्रकाश में आते ही रहती है.

सोशल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सिवनी जिले में शहरी इलाके से लगा बोरदई गाँव है जहाँ 05 वर्षीय मासूम को अपनी हेवानियत का शिकार बनाया गया । ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 05 वर्षीय बालिका मासूम को अकेला पाकर अपनी हवास का शिकार बनाया. पीड़ित मासूम के माता पिता घर परिवार के भरण पोषण के लिए ठेला लगाते है. रोज की तरह वेह ठेला लगाने ठेला लगाकर व्यापर कर रहे थे उस समय मासूम घर में अकेली सो रही थी. पूरा मामला 04 बजे के पास का है।

सिवनी एसपी कुमार प्रतीक ने दी जानकारी

सिवनी एसपी प्रतीक कुमार ने बताया कि कल शाम डुंडा सिवनी थाना अंतर्गत बोरदेई गांव में एक पड़ोसी युवक ने अपने घर के सामने रहने वाली नाबालिग 5 वर्षीय बालिका को मोबाइल में पिक्चर दिखाने का लालच देकर अपने घर पर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत की, जिस पर कल शाम महिला थाना में अपराध दर्ज कर आरोपी को कल ही तत्काल गिरफ्तार किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment