सिवनी, धारनाकला: जिला खाद्य अधिकारी शैलेश शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर विभाग के कर्मचारी तथा अधिकारी के साथ साथ अन्य विभाग से जुडे अधिकारी तथा कर्मचारीयो ने अपनी उपस्थिति देते हुऐ उन्हे भावभीनी बिदाई देते उन्हे शुभकामनाये दी.
सेवानिवृत्त होने पर शैलेश शर्मा का जिला पंचायत सिवनी के हाल मे सभी कर्मचारी तथा अधिकारियो के द्वारा स्वागत करते हुऐ उनके सफलतम कार्य की सराहना की.
विदाई समारोह के कार्यक्रम मे उपस्थित नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक तथा विपणन संघ के जिला प्रबंधक ने अपने उद्बोधन मे कहा की हमे तथा हमारी टीम को कठिन परिस्थितियो मे भी शर्मा जी का अथक सहयोग मिलते रहा है तथा उनका मार्गदर्शन हमेशा हमारे साथ बना रहा है.
चूकि विषम परिस्थिति मे भी आपके द्वारा सामना करते हुऐ सुचारू रूप से निराकरण किया गया है वही जिले के ग्रामीण अचंलो से पहूचे विभाग के कर्मचारीयो ने शैलेश शर्मा के कार्यकाल की प्रसंसा करते हुऐ कहा की उनका कार्यकाल जिले के लिये मिशाल बनकर रह गया है की सभी कर्मचारी उनके सहयोग तथा कार्य की सजगता के प्रति उन्हे याद करते रहेगे बिदाई समारोह मे सभी की आंखे नम हो चुकी थी अन्त मे सभी ने उनकी सेवानिवृत्त होने पर उन्हे नम आखो से बिदाई दी