सिवनी: भाजपा नेताओं की कथनी और करनी में कितना अंतर! पार्टी से निष्कासित ठग नेता को पर्दे के पीछे से संरक्षण

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

BJP-SEONI-BARGHAT

सिवनी, बरघाट, धारनाकला (एस. शुक्ला): भाजपा नेताओ की कथनी और करनी मे क्या अंतर है यह उस समय और लोगो के जहन मे घर गया जब भाजपा के पूर्व विधायक कमल मरसकोले (EX MLA Kamal Marskole) का जन्म दिन धारनाकला मे बडे धूमधाम से मनाया गया और उस समय भाजपा से निष्कासित (ठगी और अवैध धंधा करने के कई मामले दर्ज) नेता/कार्यकर्ता का वहां के भाजपा के कद्दावर नेताओं के साथ शामिल होना चर्चा का विषय है.

भाजपा के पदाधिकारी पदाधिकारी स्वयं ही कहते आ रहे है की भाजपा से इस व्यक्ति को पहले ही निष्कासित किया जा चुका है. उसकी उपस्थिति पूर्व विधायक कमल मर्सकोले के जन्म दिन पर क्षेत्र के कद्दावर नेताओ के साथ देखी गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की ये कद्दावर नेता लोगो से ठगी करने वाले तथा अवैध धंधा करने वालो के साथ पीछे खडे होकर किस तरह सहयोग करती है.

महेश हनवत पार्टी से निष्कासित फिर भी पर्दे के पीछे नेताओ का संरक्षण

उल्लेखनीय है की महेश हनवत पर क्षेत्र के दर्जनो स्कूली बच्चो से ठगी के मामले मे वर्ष 2014-15 मे पुलिस थाना बरघाट मे अपराध पंजीबद्ध है और जिला न्यायालय मे प्रकरण विचाराधीन है तब से लेकर आज तक भाजपा के मुख्य पद पर काबिज नेता यह कहते आ रहे है की महेश हनवत का अब पार्टी से कोई लेना देना नही और अब वह पार्टी से निष्कासित पहले ही किया जा चुका है.

किन्तु पर्दे की पीछे की राजनीति कुछ और ही बयान कर रही है की आज भी गरीब बच्चो से ठगी करने वाला इन नेताओ के कितने करीब है और पीछे से इसे किस तरह संरक्षण मिलते आ रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है अवैध गतिविधियो मे संलग्न लोगो को बरघाट के कद्दावर नेता कैसा पर्दे के पीछे से सहयोग करते है यह वही महेश हनवत है जो पूर्व मे भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष थे और इन्होने दर्जनो स्कूली बच्चो से डी.एड. परीक्षा के नाम खून पसीने की राशि डकार ली और अनेको दिन जेल की हवा भी खाई थी.

अवैध शराब के मामले मे भी हुआ अपराध पंजीबद्ध

उल्लेखनीय है की बीते माह ही इनकी कार से अवैध शराब की पेटिया भी जब्त हुई और पुलिस थाना बरघाट मे अपराध भी पंजीबध हुआ किन्तु महेश हनवत अपनी कार छोडकर भाग निकले और अपराध मे शामिल महेश हनवत का वाहन तो जब्त हुआ किन्तु राजनैतिक दबाव के चलते प्रकरण वह नही बन पाया जो हकीकत मे बनना था.

जबकि उस समय भी भाजपा के पदाधिकारी अपना पल्ला छाडते तो नजर आये किन्तु पर्दे के पीछे से उसकी मदद करने मे कोई कसर बाकि नही छोडी जबकि भाजपा के वर्तमान मंडल अध्यक्ष ने साफ कहा था की पार्टी गलत लोगो का सहयोग नही करती और महेश हनवत को एक नही दो दो बार पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है और इनका पार्टी से कोई लेना देना नही.

वही यह बात भी सामने आई की शराब के अवैध धन्धे मे संलग्न महेश हनवत के वाहन मे अत्यधिक मात्रा मे शराब की पेटिया बरामद हुई थी किन्तु मामला राजनैतिक दबाव के चलते छोटा करते हुऐ बनाया गया और महेश हनवत कानून के शिकंजे से बच निकले.

ठगबाज और अवैध कार्यो मे लिप्त नेता जी नेताओ के साथ

उल्लेखनीय है की पूर्व विधायक के जन्म वैसे तो धारनाकला मे नेता नगरी की उपस्थिति मे मनाया गया उससे कोई परहेज नही किन्तु गरीब बच्चो और लोगो से ठगी करने वाले तथा अवैध कार्यो मे लिप्त महेश हनवत को नेताओ से गले मिलते और कार्यक्रम मे शामिल होते देख तथा उपरोक्त जन्म दिवस की झलकिया जैसे ही सोशल मीडिया मे वायरल हुई लोगो की जुबान पर कद्दावर नेताओ की कथनी करनी का आभास होते देर नही लगी.

लोगो ने कहना भी प्रारंभ कर दिया की लोगो का घर जलना तो ऐसे नेताओ को नही दिखाई देता किन्तु लोगो के घर जलाने वालो पर मेहरबानी और उन्हे सरंक्षण देना यहा के नेताओ मे शुमार हो चुका है और यही कारण है महेश हनवत जैसे लोग गलत कार्यो मे तो संलग्न रहते ही साथ ही लोगो से ठगी करने मे भी बाज नही आते

ठगी के शिकार रवि राहंगडाले कीर्ति शुक्ला विनीत आदि अनेको युवक जिनके भविष्य के साथ खिलवाड करने मे महेश हनवत ने कोई कसर छोडी ऐसे लोगो को राजनीति की आड मे पर्दे के पीछे सहयोग कर बचाने वालो की निन्दा करते हुऐ कहा की आज के समय मे ऐसे ही लोगो को राजनीति मे आश्रय मिलता है जो अपने फायदे और लाभ के लिये सिर्फ ठगी करने का काम करते है

यहा यह बताना भी लाजिमी है की आने वाले कुछ ही माह बाद विधान सभा का बिगुल बजना तय है तथा छेत्र के जनाधार के आधार पर कमल का नाम सबसे उपर है जिन्हे आज भी मतदाताओ की लोक प्रियता मिल रही है ठीक इसके विपरीत छेत्र के नेता ऐसे लोगो को शामिल कर रहे जिन्हे पार्टी ने पहले निष्कासित कर दिया है और इस बात को जवाबदार पद आसीन नेता भी स्वीकार कर रहे है किन्तु कार्यक्रम मे ऐसे है दागदार नेताओ का चेहरा सबसे आगे दिखाई दे रहा है जो आने वाले समय मे पार्टी को क्या लाभ नुकसान पहूचाता है आने वाला समय ही निर्भर करेगा

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment