सिवनी जिले में कोरोना वायरस के 8 मरीज मिले, वहीँ 4 हुए स्वस्थ

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
seoni corona news

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत 27 दिसम्बर को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सिवनी विकासखण्ड के ग्राम मुंदरई में 1, भुरकुंदी में 1, सिवनी नगरीय क्षेत्र में 2, बरघाट में 1, केवलारी विकासखण्ड के ग्राम मोहबर्रा में 2 तथा लखनादौन विकासखण्ड के ग्राम बोरियाखुर्द में 1 पॉजिटिव मरीज मिला है वहीं 4 मरीज पूर्णत: स्वस्थ हुए हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल  53359  संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 1476 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 1432  मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के  34 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 32 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से किया जा रहा हैं।  

जिला उपार्जन समिति की बैठक सम्पन्न
सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में मंगलवार 29 दिसम्बर को जिला उपार्जन समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर चेम्बर में किया गया। जिसमें डॉ फटिंग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष अंतर्गत किए जा रहे धान उपार्जन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

16 नवम्बर से प्रारंभ हुए धान उपार्जन अंतर्गत जिले में स्थापित 101 खरीदी केन्द्रों से अबतक 24193 किसानों से 11 लाख 88 हजार 437.69 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया है तथा परिवहन उपरांत 16005 किसानों को स्वीकृति पत्र जारी करते हुए 9405 किसानों को 57 करोड़ 50 लाख 89 हजार 644 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। उपार्जित स्कंध के 70.91 प्रतिशत का परिवहन कर गोदामों में भण्डारण किया जाना पाया गया।

कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा बैठक में उपस्थित परिवहनकर्ताओं को आगामी समय में उपार्जन केन्द्रों में धान की अधिक आवक की सम्भावनाओं को देखते हुए परिवहन गति में तीव्रता लाने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment