बरघाट (एस.शुक्ला): योगेश पटेल उपवन मंडल अधिकारी दक्षिण सिवनी के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश पर शिवकुमार कनोजिया वन परिक्षेत्र अधिकारी बरघाट सामान्य के द्वारा बीती रात्री दो ट्रेक्टरो मे भरकर जा रही इमारती लकडी के जब्ती प्रकरण बनाकर कार्यवाही की गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक MP 22 11 3743 मे रात के अंधेरे मे इमारती लकडी सागौन के लटठे भरे गये थे जिसे आरामील चिरान के लिये ले जाया जा रहा था.
उपरोक्त वाहन को रात्री मे पकडते हुऐ पी आर प्रकरण 47030/22 धारा मध्य प्रदेश अभिवहन वन उपज नियम 2000 धारा 41 नियम 3 के अन्तर्गत कार्य वाही करते हुऐ वाहन एवं इमारती लकडी रेंज आफिस बरघाट मे अभिरक्षा मे रखा गया है.
जब्त की गई इमारती लकडी की कीमत 60000 रूपये बताई गई है तथा वाहन मालिक राधेश्याम पिता रामचरण राहगडाले पर प्रकरण पंजीबध कर कार्रवाई की जा रही है.
इसी तरह ट्रेक्टर क्रमांक mp 22AD1104 वाहन मालिक शिवप्रसाद पिता ताराचंद बिसेन निवासी जनमखारी पर भी वन उपज नियम 2000 धारा 41 नियम 3 के तहत कार्रवाई करते हुऐ वाहन अभि रक्षा मे रखा गया है. ट्रेक्टर मे 24 नग जामुन के लटठे बिना अनुञा पत्र के परिवहन करते हुऐ मलारा एवं पिडर ई के बीच मे रात्री मे पकडा गया था.
रात के अंधेरे मे हो रही सागौन की तस्करी
उल्लेखनीय है की इमारती लकडीयो की तस्करी रात के अंधेरे मे भारी पैमाने पर हो रही है और यही लकडी रात के अंधेरे मे चिरान के लिये आरामील मै भी पहुच रही है जिसमे वनो की बेशकीमती इमारती लकडीयो का सफाया किया जाकर वनो को भारी छति भी पहुंचाई जा रही है जिस पर ठोस अंकुश न लगने और कार्रवाई न होने से यह तस्करी आये दिन बढते जा रही है जिससे इंकार नही किया जा सकता.
आम के वृक्षो का हो गया सफाया
यहा यह भी उल्लेखनीय है की बरघाट विकास खंड मे लगभग आम के वृक्षो का सफाया हो चुका है और वर्षो पुराने आम के फलदार और लहलहाते पेड़ भी कट चुके है और थोक के भाव इन पेडो की लकडी के परिवहन के लिये टी पी भी जारी कर दी गई और वर्तमान मे भी वृक्षो का सफाया अनवरत जारी है किन्तु इस दिशा मे शासन प्रशासन का ध्यान कत ई नही है.
वृक्षारोपण के नाम पर करोडो खर्च
वही प्रति वर्ष सरकार वृक्षारोपण के नाम पर करोडो रूपये पानी की तरह खर्च कर रही है ताकि आम जन मानस को शुद्ध पर्यावरण के साथ साथ शुद्ध आवो हवा मिल सके किन्तु जो पौधे आज वृक्ष बनकर खडे है उन वृक्षो पर सरकार का ध्यान नही है लगातार हो रही कटाई से जनमानस को इसी सत्र मे आम के फलो से भी वंचित रहना पडा है. और यही स्थिति इमारती लकडीयो की है जिनकी तस्करी रात के अंधेरे मे खुलेआम हो रही है जिस पर ठोस कार्रवाई की अपेक्षा जनमानस ने की है
Recent Comments