सिवनी, बरघाट (एस. शुक्ला): बरघाट जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत पौनार कला मे विशाल पट प्रतियोगिता सम्पन्न हुई पट प्रतियोगिता मे 261 बैल जोड़ियों के साथ पट प्रतियोगिता दौड की शुरूआत हुई.
पौनारकला में हुई इस प्रतियोगिता ने अपने आप में ही एक इतिहास भी बना लिया कि जिले तथा ब्लाक स्तर से 261 बैल जोडिया मैदान पर दौड़ाई गई.
जिसे देखने के लिये मैदान पर लगभग पचास हजार दर्शको की भारी भीड मैदान पर नजर आई और बैलजोडी की दौड का लुत्फ उठाया.
1100 फिट के मैदान को किया 25.8 सेकंड में पार
उल्लेखनीय है की जोड मालिक शोएब पटेल नान्दी की बैल जोडी ने पौनारकला के मैदान को 25 सेकंड 8 पॉइन्ट मे पार करते हुए प्रथम पुरूस्कार के रूप 21000 रूपये की राशि प्राप्त की है तथा इसी मैदान को शोएब पटेल के ही बैल जोडी ने 26 सेकंड मे पार करते हुऐ लगभग दितिय पुरूस्कार भी प्राप्त किया है.
किसानो का रहा है विशेष शौक
उल्लेखनीय है की बैल जोडी पालन और इन्हे दौडाने का विशेष शौक जिले तथा छेत्र के किसानो का रहा है और यही कारण है यहा किसानो अपने दौड वाले बैलो का लालन पालन बच्चे की तरह करते है तथा पौष्टिक खाद्य पदार्थो का सेवन अपने बैलो को करवाते है.
यही नही बैलो को खारिज बादाम अंजीर के साथ शुद्ध दूध का सेवन करवाया जाता है ताकि उनके बैल मैदान मे दौड़कर अच्छी रेस का प्रदर्शन करते हुऐ पुरूस्कार भी जीते और यही कारण है जिले तथा छेत्र के दौड़ने वाले बैल की कीमत लाखो मे होती है.
बैल जोड दौड प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने मे पौनारकला सरपंच छोटू पटेल मुना जी राहंगडाले दिलीप पटले रामकिशन इनवाती मानसिह लेखराम हरिनखेडे डा राजू कटरे बाबूलाल टेमरे एवं ग्रामीणो का विशेश सहयोग रहा है