सिवनी ब्रॉडगेज अपडेट: ब्रॉडगेज निर्माण कार्य की धीमी गति पर गुस्साए सांसद ढाल सिंह बिसेन

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

dhal-singh-bisen

सिवनी ब्रॉडगेज अपडेट: वर्तमान में सिवनी से चौरई ब्रॉडगेज निर्माण कार्य की धीमी गति को देखकर सिवनी रेल विकास समिति के सदस्यों ने दिनांक 31/5/21 को सांसद जी को अवगत कराया की पूर्व निर्धारित समय जून 2021 को सीआरएस होना था।

जो कार्य की गति को देखकर ऐसा लग रहा है कि भोमा से सिवनी और चौरई के बीच इसी तरह काम चला तो अगले साल जून 2022 में भी ट्रेन सिवनी नहीं पहुंच पाएगी, तब सांसद महोदय ने रेलवे के अधीक्षण अभियंता और ठेकेदार को फोन किया और यह तय हुआ कि 2/6/21 को निर्माणाधीन रेलवे कार्य का निरीक्षण किया जाएगा।

पूर्व निर्धारित समय अनुसार आज दोपहर को बरघाट रोड रेलवे क्रॉसिंग पर सभी जिम्मेदार लोग एकत्रित हुए। यहां पर रेक पाइंट एवं रेलवे ट्रैक पर अर्थ वर्क निरीक्षण के दौरान अधूरा पाया गया। फिर कटंगी नाका वा निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन से नागपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग एवं छिंदवाड़ा रोड रेलवे क्रॉसिंग का निरीक्षण किया गया।

रेलवे के निर्माण कार्यो की धीमी गति को देखते हुए जिम्मेदार अधिकारी एवं ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए बंद कार्यों को 2 दिन में शुरू करने का आदेश सांसद महोदय ने दिया, सांसद महोदय ने विशेष रूप से अधीक्षण अभियंता श्री मनीष लावणकर से कहा कि 2 दिन में अर्थ वर्क चालू नहीं किया तो ठेकेदार पर प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाए।

छिंदवाड़ा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे की जमीन से विस्थापित होने वाले परिवारों को आवासीय भूमि उपलब्ध कराने के लिए तहसीलदार सिवनी को भी निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान सिवनी श्री सांसद ढाल सिंह बिसेन जी, श्री मनीष लावन कर अधीक्षण यंत्री, श्री छाबड़ा जी कार्यपालन यंत्री, श्री पीयूष दुबे जी तहसीलदार सिवनी, श्री दीपक दुबे जी ठेकेदार, श्री घनश्याम सनोडिया अध्यक्ष रेल विकास समिति, श्री भोजराज मदने सचिव, श्री दीपक मेहंदीरत्ता जी कोषाध्यक्ष, सत्यम सूर्यवंशी मीडिया प्रभारी और श्री अंचल चौरसिया जी रेलवे के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment