सिवनी : त्रि-दिवसीय राज्य स्तरीय मोगली बाल महोत्सव बना आकर्षण का केन्द्र

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी,खबर सत्ता : जिले में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मोगली बाल महोत्सव में शामिल हुए मध्य प्रदेश के सभी जिलों के विद्यार्थी द्वारा जैवविविधता से जुड़ी सभी आयोजित गतिविधियों में उत्साह से भाग लिया जा रहा है। उत्सव के द्वितीय दिवस गुरूवार 28 नवम्बर को विद्यार्थियों ने पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन ऐप्को भोपाल के द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया ।

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के उपसंचालक धर्मेंद्र शर्मा ,जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी जीएस बघेल ,रमसा के एडीपीसी महेश गौतम और एपीसी विपनेश जैन की उपस्थिति में यह प्रतियोगिता तीन वर्गों के लिए आयोजित की गई। जिनमें विद्यार्थियों के लिए कनिष्ठ वर्ग ,वरिष्ठ वर्ग और शिक्षकों के लिए भी क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया ।

बड़े उत्साह पूर्वक विद्यार्थियों ने इसमें अपनी सहभागिता दी और पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिये। हर वर्ग से दस-दस प्रतिभागियों से विभिन्न राउंड में प्रश्न पूछे गए । ऐप्को की ओर से क्विज मास्टर दिलीप चक्रवर्ती ने प्रश्नों को बड़ी कुशलता के साथ विद्यार्थियों के सामने रखा, सरल और सहज तरीके से पूछे गए प्रश्नों से विद्यार्थियों का तो ज्ञान वर्धन हुआ ही ,साथ ही दर्शक दीर्घा में उपस्थित प्रदेश के बच्चों ने वन्य प्राणियों के बारे में जानकारी हासिल की और सही उत्तर पर खूब तालियां बजाई।

ऐप्को के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी महेश मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।राज्य स्तरीय स्पर्धा में कनिष्ठ वर्ग में सिवनी जिले के प्रिंस उईके ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सिरमौर होने का गौरव प्राप्त किया।

द्वितीय स्थान पर खंडवा के सावन तवर रहे। अलीराजपुर के अनिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार आशिका राजपूत बैतूल और माखन अहिरवाल दमोह को प्रदान किया । वरिष्ठ वर्ग में नवनीत ठाकुर बालाघाट ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। वहीं द्वितीय स्थान पर धार के सुरेश कंवरलाल रहे,तीसरे स्थान पर रीवा की अर्चना यादव ने कब्जा किया। सांत्वना पुरस्कार गुना के अनिरुद्ध जैन एवं शिवपुरी के दिलीप मीणा ने प्राप्त किया ।पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल के इस प्रयास ने विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की जो अलख जगाई, उसे लेकर विद्यार्थी अपने-अपने जिलों में लौटेंगे और अपनी धरती को हरा भरा बनाने का प्रयास करेंगे।आयोजन को सफल बनाने में मास्टर ट्रेनर विनोद तिवारी, धीरेंद्र दुबे ,आकाश लालवानी ,रवि कटरे, अमर सिंह रघुवंशी ,वॉय.एस. ठाकुर ने विशेष योगदान दिया।

बच्चों को जंगल सफारी में बाघ और तेंदुआ के साथ ही हिरण एवं अन्य जंगली जानवर देखने को मिले जिससे बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ तथा उन्होंने आयोजित प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया ।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment