सिवनी। शासन के निर्देशानुसार माननीया सुश्री संस्कृति जैन कलेक्टर महोदया एवं माननीय श्री सुनील मेहता पुलिस अधीक्षक महोदय, माननीय श्री पवार नवजीन विजय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के कुशल मार्गदर्शन एवं श्रीमती मनु धुर्वे, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय में माननीया श्रीमती भारती पारधी, सांसद महोदया बालाघाट-सिवनी के मुख्यातिथ्य, माननीय श्री दिनेश राय मुनमुन विधायक महोदय सिवनी की अध्यक्षता, माननीया श्रीमती मालती डहेरिया अध्यक्ष महोदया जिला पंचायत, माननीय डॉ. ढालसिंह बिसेन, पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री, माननीय श्री नरेश दिवाकर पूर्व विधायक एवं माननीय श्री आलोक दुबे, जिलाध्यक्ष भाजपा के विशिष्ट आतिथ्य में दिनांक 13/08/2024 को समय प्रातः 10ः30 बजे फुटबाल स्टेडियम सिवनी से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
आयोजन में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। साथ ही माननीया सुश्री संस्कृति जैन कलेक्टर महोदया के द्वारा तिरंगा यात्रा में शामिल लगभग 5000 खिलाड़ियों, एन.सी.सी., एनएसएस, स्काउट गाईड, स्कूली छात्र-छात्राओं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा, शिक्षण संस्थाओं, खेल संघ एवं समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, नगर के सम्माननीय नागरिकों, पत्रकार बंधुओं को तिरंगा के प्रति शपथ दिलाई गई।
इसके साथ ही कार्यक्रम के अतिथियों एवं अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से लगभग दो किलोमीटर लंबी तिरंगा चुनरी के साथ 03 किलोमीटर दूरी की तिरंगा यात्रा को प्रारंभ किया गया। यह यात्रा फुटबाल स्टेडियम सिवनी से प्रारंभ होकर पुलिस कंट्रोल रूम से बाहुबली चौक होते हुए सिंधिया चौक से गांधी भवन में आकर कुछ देर रूकी, यहां पर शहीद स्मारक पर अतिथियों एवं अधिकारियों के द्वारा पुष्पों एवं पुष्पाहार से श्रद्धांजली अर्पित की गई। साथ ही यात्रा प्रारंभ करते हुए यात्रा में शामिल खिलाड़ियों एवं छात्र-छात्राओं पर पुष्पवर्षा की गई। यह यात्रा सर्किट हाउस के सामने से होते हुए कलेक्टर निवास के सामने से बड़ी पुलिस लाईन मैदान के सामने से होकर फुटबाल स्टेडियम में समाप्त हुई।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, नगर पालिका परिषद, स्वास्थ्य विभाग, जन अभियान परिषद, जिला स्त्रोत समन्वयक, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, खेल संघों के साथ-साथ समस्त विभागों के सहयोग के साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती किरण भलावी अध्यक्ष, जनपद पंचायत सिवनी, श्री गजानंद पंचेश्वर, श्री प्रेम तिवारी, श्री अजय बाबा पाण्डे, श्री संतोष अग्रवाल, श्री आनंद शर्मा, श्री संतोष नगपुरे, श्री युवराज राहंगडाले, श्री नरेन्द्र ठाकुर, श्री मनीष मिश्रा, श्री अभिषेक दुबे, श्री पप्पू सोनी, श्री अब्दुल रशीद कुरैशी, श्री छिद्दीलाल श्रीवास, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से नेहा कश्यप, सुजल मिश्रा, श्री हर्ष अग्रवाल, श्री नितिन सनोडिया, श्री कुनाल यादव, श्री हर्ष विश्वकर्मा, श्रजल ठाकुर, श्री हरिओम चंदवंशी, निकिता सल्लाम, श्रृष्टि नाग, श्री रमन मंगोले, श्री केशव दुबे, श्री कुश गांधी, खेल विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया के साथी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती मनु धुर्वे, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा जिला प्रशासन की ओर से समस्त सहयोगियों को आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन श्री संदीप मिश्रा द्वारा किया गया।