सिवनी (Seoni News)। तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, बस में सवार 40 यात्री घायल, चार गंभीर, इलाज जारी, अमरवाड़ा से छपरा जा रही थी बस, छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बखरी रामगढ़ गांव के पास की घटना.
सिवनी जिलान्तर्गत आने वाले बंडोल क्षेत्र में एक अत्यधिक तेज रफ्तार से आ रही यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलटले से एक बड़ा हादसा हुआ है, समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में सवार यात्रियों में 35 से 40 यात्री घायल हुए है जिनमे एक की म्रत्यु हुई है और चार गंभीर जिनका इलाज जारी है.
छपारा से अमरवाड़ा जा रही थी बस – सभी घायल अस्पताल में भर्ती
घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और त्वारित एंबुलेंस को सूचना दी जिससे घायल सभी यात्रियों को जिला अस्पताल सिवनी में भर्ती कराया है। जहां घायलों का प्रथमिक इलाज किया जा रहा है।
दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस छपारा से अमरवाड़ा जा रही थी. इस हादसे में ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है, हालाँकि अभी तक हादसे के कारण की कोई अधिकारित पुष्टी नहीं की गई है।