सिवनी -आज 22 अगस्त भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राकेश पाल सिंह को मातृशोक हुआ है। उनकी माताश्री , श्रीमती चंपा देवी जी का आज निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार 23 तारीख को प्रातः 11:00 बजे उनके निज निवास से कटंगी रोड स्थित मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
भाजपा मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि श्रीपाल की 85 वर्षीय माताश्री पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थी ।आज उन्होंने अपने परिजनों के बीच अंतिम सांसें ली । उनके निधन का समाचार मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता गण व कार्यकर्ता शोक संतप्त पाल परिवार को सांत्वना देने एवं ढांढस बधांने हेतु उनके निवास पहुंच रहे हैं।