सिवनी, धारनाकला (एस.शुक्ला): मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट विकास खंड के ग्राम दोदीवाडा निवासी कमल सिह शरणागत के दोनो बेटो को देश की सेवा का करने का अवसर मिला है. यह अवसर इतनी आसानी से किसी को नहीं मिल पाता, इसके पीछे लम्भी महनत होती है.
दोनों बेटों का देश की सेवा के लिए चने होने पर सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि परिवार समेत पूरा गाँव खुशी से झूम रहा है, पूरे ग्राम में ऐसा महूल है कि ग्राम के लोगो ने इस अवसर पूरे ग्राम मे मीठा वितरण के साथ ही खुशी का इजहार कर रहे है.
सम्पूर्ण ग्राम देश की सेवा के दोनों भाइयों के चयन पर पूरे परिवार को बधाई देते हुऐ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है.
उल्लेखनीय है की कमल सिह शरणागत के जुडवा पुत्र अमित शरणागत जिसका चयन नर्सिग असिस्टेंट इंडियन आर्मी तथा दूसरे पुत्र पुनीत शरणागत का चयन असम राइफल एस आई के लिये हुआ है. इस तरह दोनो जुडवा भाई को देश की सेवा का मौका मिलने पर सभी ने उन्हे बिदाई देते हुऐ हर्ष व्यक्त करते हुऐ बधाइयां देते हुऐ हर्ष और उल्लास के साथ देश सेवा के लिये बिदा किया.
यहा यह बताना भी लाजिमी है दोनो युवाओ का देश सेवा के लिये चयन होने पर उनके मामा बंसत राहगडाले ने भी मन्दिर मे पूजा अर्चन कर प्रसादी व मिठाई का वितरण कर लोगो के बीच मे खुशी का इजहार किया है