चारकोल व हनी ढाबा में छापा


सिवनी- जिले के डुंडा सिवनी थाना के अंतर्गत ग्राम बिझावाड़ा में सचालित चारकोल रेस्टोरेंट में आज थाना प्रभारी दिलीप पचेवशर के मार्गदशन में छापा मारा गया जहा अंगेरजी शराब व् हुक्का परोसते हुए पाया गया,मौके पर सचालक उपस्थित नही था,वहां उपस्तिथ कर्मचारी विजय पिता हनुमत को गिरफ़तार कर वहा से अंगेरजी शराब व् हुक्का बरामद किया गया ।
वही हनी ढाबा में हुई कार्यवाही में अंग्रेज़ी शराब बेचते हुए सोनू उर्फ़ रोहन उइके को गिरफतार किया गया।
दोनी ही आरोपीयो के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण कायम किया गया।