कुरई । जनपद पंचायत कुरई की सिल्लौर पंचायत में सरपंच प्रवेश प्रदीप मरकाम के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सोमवार को पारित हो गया।
निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार दिलीप हनवत की मौजूदगी में ग्राम पंचायत सिल्लौर में अविश्वास प्रस्ताव पर कराये गये मतदान में सरपंच के खिलाफ 14 वार्ड पंचों ने मतदान किया। एक वार्ड पंच का वोट निर्वाचन अधिकारी ने अमान्य कर दिया। सरपंच प्रवेश मरकाम के पक्ष में तीन वोट पड़े। इसमें सरपंच का वोट भी शामिल रहा।
अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की पुष्टि करते हुए निर्वाचन अधिकारी दिलीप हनवत ने बताया कि सरपंच को पद से हटाने की कार्यवाही करने जानकारी एसडीएम व जिला पंचायत सीईओ को भेज दी गयी है। गौरतलब है कि जिला व जनपद में ग्राम पंचायत सिल्लौर की कई जाँच लंबित हैं। वहीं वित्तीय अनियमितता और पंचों से सामंजस्य नहीं बैठा पाने के कारण नाराज़ पंचों ने एकजुट होकर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था।