भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पर पंचायती राज संस्थाओं के पंचायत सचिवों का महासम्मेलन हुआ शुरू है इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान किया गया है। मुख्यमंत्री ने भी पंचायत सचिवों को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत सचिवों को छठवें वेतनमान का लाभ देने की घोषणा की है।
इसी के साथ महिला पंचायत सचिवों को मिलेगी 180 दिन की चाइल्ड केयर लीव प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पंचायत सचिवों की नई नियुक्ति पर अब 10,000 से शुरू होगा वेतन तय किया जाएगा व 10 साल सेवा करने वाले पंचायत सचिवों को मिलेगा 2400 ग्रेड पे पर रखा जाएगा। वहीं 10 साल से कम सेवा वाले पंचायत सचिवों को 19 सौ का ग्रेड पे पर रखने का ऐलान आज मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
इतना ही नहीं अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता 1 अप्रैल 2008 से करने का भी निर्णय लिया गया है। वहीं 15 दिन का पितृत्व अवकाश व 15 दिन की मेडिकल लीव भी मिलेगी का प्रावधान भी होगा।