छिंदवाड़ा-प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल आज गोंडवाना महासभा अधिवेशन कार्यक्रम में छिंदवाड़ा विकास खण्ड हर्रई पहुची आनन्दी बेन पटेल ने मंच से लोग को सम्बोधित किया उन्होंने सम्भोदित करते हुए कहा की सभी को सरकारी नौकरी प्राप्त नही हो सकती है,और जरुरी है कि बेरोजगारो को कौशल विकास को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए,हमारा अनुभव है कि पकौड़ा बनाना भी कौशल विकास का एक हुनर है,पर इसमें शुरु के दो साल में भले ही कम सफलता मिले किंतु तीसरे साल वह रेस्टारेट का मालिक बन सकता है और आगे जाकर होटल का मालिक बन सकता है। यह वाक्य प्रदेश की राज्यपाल आनदी बेन पटेल ने छिंदवाड़ा के हर्रई विकासखंड मुख्यालय पर गोंड महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन का उदघाटन करते हुए व्यक्त किए।
For Feedback - shubham@khabarsatta.com