सिवनी। समर्थन मूल्य पर जारी धान खरीदी के बाद उसका परिवहन कार्य ट्रकों के माध्यम से जारी है। इसी कार्य के तहत गत 24 जनवरी की शाम 8 बजे खरीदी केंद्र से ट्रक क्रमांक- एमपी 17 सी 5067 द्वारा लगभग 600 बोरा धान परिवहन कर नगझर स्थित वेयर हाऊस में खाली करने हेतु लायी गई।
देर रात्रि होने के कारण धान का ट्रक खाली नहीं हो पाया, जिसके कारण ट्रक के ड्रायवर व कन्डेक्टर अपने घर चले गये थे, उसी दौरान रात्रि लगभग 10.30 बजे उक्त ट्रक सांईधरम काटा नगझर के समीप से अज्ञात तत्वों द्वारा चोरी कर लिया गया। इस मामले की रिपोर्ट परिवहन ठेकेदार द्वारा डूंडासिवनी थाने में दर्ज भी करायी गई।
चोरी हुआ ट्रक 25 जनवरी की आज प्रात: लगभग 10 बजे गोपालगंज से मुंडारा मार्ग पर लावारिश हालत में देखा गया। परिवहन ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा ट्रक की जांच की गई तो उसमें भरी धान गायब थी डूंडासिवनी पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले तत्वों की खोजबीन की जा रही है।