सिवनी- सिवनी जिले में आज सोमवार दिनांक 22 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट में आयोजित समीक्षा बैठक में डी.एच.ओ. डॉक्टर एम. एस. घर्डे के द्वारा बी.एम.ओ. एवं मेडिकल ऑफिसर का अपमान किये जाने का मामला सामने आया है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह बरघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट में मीटिंग होनी थी जहा पर डी-एच्. ओ. , बी.एम्.ओ., मेडिकल ऑफिसर एवं कर्मचारी उपस्थित थे किन्तु कुछ ही समय बाद सभी कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बाहर आते दिखाई पड़े .
जानकारी के अनुसार जब कर्मचारियों से पुछा गया तो उनके द्वारा बताया गया की डी.एच्.ओ. डॉ. एम.एस. घर्डे द्वारा मीटिंग में बी.एम.ओ. एवं मेडिकल ऑफिसर का अपमान और अभद्रता से बात की गई , जिसके कारण सभी कर्मचारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट में आयोजित समीक्षा बैठक मीटिंग का बहिष्कार किया।