सिवनी- जिला काग्रेस कमेटी के अध्यछ राजकुमार खुराना द्वारा घसौर के वरिष्ट काग्रेसी नेता कन्हैया तिवारी को कारण बताओ नोटिस रजिस्डर्ट डाक से भेजा गया है। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि सोशल मीडिया पर निरंतर पार्टी विरोधी गतिविधिया सचालित करने और पार्टी को शोशल छति पहुचाने के कारण आपको नोटिस जारी किया किया गया है, बताया गया हे की नोटिस में स्पस्ट किया गया है कि एक हफ्ते के भीतर उत्तर प्रस्तुत ना करने पर तिवारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 6 वर्षो के लिये निष्कासित कर दिया जायेगा। ऊक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला काग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जकी अनवर खान द्वारा दी गई है।