आडिशन 27 जनवरी को मिशन ग्राउंड सिवनी में आयोजित
सिवनी। सिवनी की धरा में लगातार राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम सारेगामापा एवं हरप्रसाद अग्रवाल सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2019 को शाम 07 बजे से बड़ा मिशन ग्राउंड सिवनी में किया जा रहा है। वहीं दिनांक 27 जनवरी 2019 को दोपहर 2 बजे से द्वितीय चरण का आडिशन भी आयोजित किया गया है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला मनोरंजन समिति के आयोजकद्वय पृथ्वीराज जगने एवं आशीष दुबे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस प्रारंभिक आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन व अध्यक्षता में अर्जुन सिंह काकोडिया विधायक बरघाट, श्रीमती आरती अशोक शुक्ला,राजकुमार खुराना, सोहेल पाशा, सुजीत जैन ,डॉ. आर.एस. अग्रवाल एवं विशिष्ट आतिथ्य में चन्द्रशेखर चतुवेर्दी जिला पंचायत उपाध्यक्ष होंगे। वहीं कार्यक्रम के समापन के मुख्य अतिथि डॉ. के.के.चतुवेर्दी,दीवान शाद अली, मंजुरूल हसन व अध्यक्षता में संतोष नगपुरे,पदम सनोडिया, इंजीनियर राजीव मिश्रा व विशिष्ट आतिथ्य में रंजीत वासनिक,अरूण यादव,अभिषेक मालू, अतुल मालू, डॉ. सुनील अग्रवाल, नरेन्द्र ठाकुर गुड्डु एवं अखिलेश खेड़ीकर,रंजीत खरे,संतोष चौरसिया, प्रकाशचंद नाहटा, आशीष अग्रवाल, सुनील नाहर होंगे।
आयोजकों ने आगे बताया कि इस बार आयोजन स्थल में नि:शुल्क दर्शक प्रवेश कराया जायेगा व बैठक व्यवस्था पृथक-पृथक महिला पुरूष के लिए रहेगी। आकर्षक पुरस्कारों में कुल 5 नकद इनाम रखे गए हैं जिसमें प्रथम पुरस्कार 21000 ज्योति पुरुष्कार 10000 तृतीय पुरस्कार 5,000 चतुर्थ पुरस्कार 3000 एवं पंचम पुरस्कार 2000 निर्धारित किया गया है अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें ।
आर्केष्ट्रा हार्टबीट बबलु मैथ्यूस बैंड का होगा संगीत
जी! हां आर्केष्ट्रा हार्टबीट बबलु मैथ्यूस बैंड का होगा संगीत जी! हां मध्य भारत के मशहूर आर्केष्ट्रा हार्टबीट के संचालक बबलु मैथ्युस एवं उनकी पूरी टीम द्वारा सारेगामापा के प्रतियोगियों व सेलिब्रिटी केगीतों पर सुमधुर संगीत दिया जायेगा। वहीं महाराष्ट्र के मशहूर गायक मुद्दसिर खान व महाराष्ट्र की ही मशहूर एंकर प्रीति कार्यक्रम को होस्ट करेंगी।
हरप्रसाद अग्रवाल सम्मान समारोह आयोजित
आयोजकों ने आगे बताया कि प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी हरप्रसाद अग्रवाल सम्मान समारोह का आयोजन अरूणांचल पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में किया जा रहा है इस सम्मान समारोह में एक ओर जहां उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम नेकी की दीवार को सम्मानित किया जायेगा वहीं दूसरी ओर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी संस्था के संचालक नरेश राजपूत कलर्स टीव्ही की शान कु. शौर्या जैन व इंडिया न्यूज के जिला संवाददाता सुखदेव कुमार का भी सम्मान इस मंच के माध्यम से किया जायेगा।