MP WEATHER: मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को इंदौर, उज्जैन और जबलपुर समेत 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, सिवनी और पंढुर्ना जैसे दक्षिणी जिलों में बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।
भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट
बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, सिवनी और पांढुर्ना जिले भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट के तहत हैं।
भारी वर्षा के लिए यलो अलर्ट
सीहोर, खंडवा, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट भारी बारिश के लिए ‘येलो’ अलर्ट के तहत हैं।
हल्की बारिश और गरज के साथ तूफान
राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, शाजापुर, आगर-मालवा, रीवा, अनुपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और सागर जिलों में हल्की बारिश और आंधी के लिए अलर्ट है।
अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना
अगले 24 घंटों में सीहोर, खंडवा, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश की संभावना है। राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, शाजापुर, आगर मालवा, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और सागर जैसे जिलों में गरज के साथ मध्यम बारिश का अनुमान है। अन्य जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञानी क्या कहते हैं?
सितंबर में यह चौथी बार है जब कोई मजबूत मौसमी सिस्टम सक्रिय हुआ है। इसके चलते 25, 26 और 27 सितंबर को पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में बारिश हो रही है। दोपहर तक भोपाल में भी हल्की बारिश की संभावना है।
बांध फिर से भर सकते हैं ओवरफ्लो
लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य भर के कई बांध और जलाशय एक बार फिर लबालब होने की आशंका है। राज्य के करीब 250 बांधों में से करीब 200 इस सीजन में पहले ही भर चुके हैं। बरगी, बाणगंगा, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर, तवा, कलियासोत, केरवा और भदभदा जैसे प्रमुख बांधों के गेट 6 से 10 बार या उससे भी ज्यादा बार खोलने पड़े हैं। मंगलवार को अटल सागर, मोहनपुरा, हलाली, मड़ीखेड़ा, तिघरा, बानसुजारा और जोहिला समेत कई जलाशयों में जलस्तर बढ़ गया।