MP NEWS ,बाढ़ की चेतावनी, इलाके खाली करने को कहा | MP WEATHER FORECAST WARNING

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में आने वाले 8 जिलों में भारी बारिश एवं बाढ़ की चेतावनी जारी हुई है। नगरीय प्रशासन विभाग ने अपने निर्देश जारी किए हैं कि बाढ़ संभावित इलाकों को खाली करवा लिया जाए। 

रिलीफ कमिश्नर भोपाल की ओर से आगर मालवा, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी एवं धार के कलेक्टरों को अति आवश्यक वायरलैस मैसेज किया है। इसमें बताया गया है कि उपरोक्ता जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश एवं बाढ़ की संभावना है अत: आपातकालीन व्यवस्थाएं चाकचौबंद कर दी जाएं। 

नगरीय प्रशासन विभाग ने संबंधि यह निर्देश जारी किए हैं

1. खतरनाक भवनों को चिन्हित कर लोगों को वहां से निकाला जाये। 
2. भारी बारिश के कारण ओवर फ्लो होने वाले नालों की पहचान कर उसकी सफाई की जाये।
3. बाढ़ संभावित सभी क्षेत्रों से आम लोगों को निकाला जाये।
4. स्थिति पर निगरानी रखने और जरूरी कदम उठाने के लिए शहर में कंट्रोल रूम स्थापित किये जाए।
5. आमजन की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों के साथ मिलकर काम करें।

विशेष नोट: कृपया इस सूचना को संबंधित जिलों के मित्रों के साथ शेयर करें ताकि समय रहते लोगों को जानकारी मिले और वो अपने सुरक्षा प्रबंध कर सकें। 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment