सिवनी- जिले के लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले वेनगंगा नदी के पूल के समीप कल 21 जून की रात लगभग 11 बजे सिवनी से मोटर साइकिल पर सवार 3 युवक घोड़े से जा टकराये।
घटना में मोटर सायकिल में सवार जितेंद्र पिता ओम प्रकाश लांजेवार उम्र 27 व सुभम पिता संजू मसरकोले उम्र 23 पालिटेनिक कालेज के पीछे निवासी व् सुभम पिता संजू यादव 30 वर्ष भेरोगज घायल हो गए थे।
घटना में गम्भीर जितेंद्र की की आज सुबह जिला हॉस्पिटल सिवनी में मौत हो गई है।लखनवाड़ा पुलिस द्वारा मामला दर्ज आगे की कार्यवाही की जा रही है।