सिवनी- जिले के प्रभारी मंत्री शरद जैन द्वारा गत 4 जून को बाकी गांव में भाजपा नेता केवलारी विस के सह प्रभारी रामप्रसाद डेहरिया को मचं पर माइक छुड़ा कर उन्हें धक्का मारने की करतूत की गई थी।
जिसके बाद आज मध्यप्रदेश मेहरा महासघ सिवनी द्वारा एक ज्ञापन जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश पाल सिंह को ज्ञापन सौपकर बताया कि मंत्री जी की इस हरकत से सारे मेहरा समाज अपमान ह्यूआ है,और वो स्वयम को ठगा हुआ महसूस कर रहे है ।
शिकायत में आगे कहा गया है रामप्रसाद डेहरिया महासघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ भाजपा अनु जन जाती मोरचा के सदस्य भी है जिनके साथ ह्यूई हरकत से भाजपा की सरकार की छवि भी खराब हो रही है।।