सिवनी-आचार्य श्री बिधासागर जी के शिष्य मुनि श्री मुदित सागर जी महाराज श्री गिरनार जी पहाड़ पर बंधना करने 4,5 दिन पहले गए थे ,मुनिश्री मुदित सागर जी अभी तक लापता है , आज लखनादौन जैन समाज ने एस डी एम अंकुर मेश्राम को माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया,. आज जिला सहित समस्त भारत की जैन समाज ने ज्ञापन सोपा।
जिसमे संजय सराफ ,सन्दीप जैन सिंघई राजकुमार, बिनोद भारती, पारुल लकी,जीतू ,राजेश डॉली, डॉ बबलु,अनुराग अतुल बिनीत जैन,अशोक बर्मा आनंद चुन्नू ,गोल्डी जैन,सलभ बाबा संजय काकाजी के अलाबा समाज के अनेकों लोगो ने ज्ञापन देने में रहे,.