सिवनी । एक किशोरी को बहला फुसलाकर, उसके साथ दुराचार करने वाले युवक को पुलिस ने धर दबोचा है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि डूण्डा सिवनी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम कंजई निवासी 15 वर्षीय एक किशोरी का, उसी के गाँव में निवास करने वाले शिवराम यादव (24) ने अपने विश्वास में लेकर उसका अपहरण कर लिया और फिर उसके साथ बलात्कार करता रहा।
सूचना पर पुलिस के द्वारा पीड़ित किशोरी को आरोपी शिवराम यादव के साथ छिंदवाड़ा जिले के ग्राम कपुर्दा में ढूंढ निकालाया गया जहाँ से वह दोनों को अपने साथ वापस ले आयी। पुलिस के द्वारा आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम करते हुए अपनी जाँच आरंभ कर दी गयी है।