Home » सिवनी » Keolari : जिले में चला रहे सदस्यता अभियान, जल्द होगा त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम

Keolari : जिले में चला रहे सदस्यता अभियान, जल्द होगा त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम

By: SHUBHAM SHARMA

On: Wednesday, September 9, 2020 10:39 PM

keoalri news
Keolari News : जिले में चला रहे सदस्यता अभियान, जल्द होगा त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम
Google News
Follow Us

केवलारी उगली (रवि चक्रवती) : अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक सिवनी जिले के केवलारी प्रखंड के खंड उगली बटवारा में रखी गई जिसमें प्रांत जिले एवं प्रखंड के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही एवं राष्ट्रीय बजरंग दल जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक पटले के नेतृत्व में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुए आगामी होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। कहा कि सभी कार्यकर्ता संगठन के महत्व को समझें, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के मान बिंदु को समस्त हिंदू समाज तक पहुंचाने की जरूरत है। ताकि हिंदू समाज समझे की अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की तरफ से हिंदू समाज के लिए कौन—कौन से कार्य चलाई जा रही है। कहा जिले में राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा संगठन विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित सदस्य के नेतृत्व में पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य किया जायेगा।

किस प्रकार करें देश की सुरक्षा
राष्ट्रीय किसान परिषद प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद रॉय-बताते हैं कि हिंदू सम्मेलनों के जरिये हिंदू समाज को न सिर्फ अयोध्या आंदोलन के दौरान संघर्षों के बारे में जानकारी दी जाएगी बल्कि उन्हें यह भी बताया जाएगा कि श्रीराम जन्मभूमि पर फैसला आने के बाद भी हिंदुओं के सामने खड़ी चुनौतियां समाप्त नहीं हुई हैं। धर्मांतरण, गोरक्षा, मठ-मंदिरों की सुरक्षा, लव-जेहाद जैसे तमाम मुसीबतें अब भी हिंदुओं के सामने खड़ी हैं।
तीर्थों के संरक्षण व सफाई, नदियों को अविरलता व निर्मलता जैसे मामले भी अभी हल होना शेष है। तमाम दावों के बावजूद गंगा की सफाई का संकट अब भी खत्म नहीं हुआ है। इन सब मुद्दों पर हिंदुओं का जागरूक और एकजुट रहना जरूरी है। अहिप इसी दिशा में काम कर रही है

संगठन को कैसे बढ़ाएं आगे
गाड़ी का पहिया रास्ते पर चलकर एक लीक बना लेता है और उस लीक पर बिना झिझक पीछे आने वाली गाड़ियां चलती रहती हैं, किंतु गाड़ियों के निरंतर चलते-चलते वह लीक जब बहुत ज्यादा गहरी हो जाती है, तो उनमें पहिए धंसने लगते हैं और गति रुक जाती हैं। विशेष देश, विशेष काल और विशेष परिस्थितियों में चलते हुए हम अपनी जीवन की गाड़ी चलाने के लिए एक लीक बना लेते हैं और उसे पकड़कर एक समय तक आंखें मूंदकर भी किसी भी मंजिल तक जा सकते हैं। लेकिन अगर नया-नया चिंतन न करके, बदले हुए काल और परिस्थितियों पर विचार न करके उसी पुरानी लीक पर चलते रहेंगे तो प्रगति करने की बजाए किसी दिन हमारी गति भी रुक सकती है। सड़ी गली मान्यताओं, रीतियों में जकड़ा समाज आगे बढ़ नहीं पाता, न ही वह समाज अपने अस्तित्व को बचा पाता है और न ही अपनी रमणीयता को। रमणीयता लाने के लिए नूतनता का होना आवश्यक है। समाज में नूतनता लाना उसको सही दिशा और दशा प्रदान करना सामाजिक प्राणियों का दायित्व है। बढ़ाने के लिए आवश्यक है नई सोच, हौसला और कुछ कर गुजरने का जज्बा।

आगामी माह को होंगे त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल महाकौशल प्रांत जिला सिवनी की जिला बैठक नगर उंगली में रखी गई थी जिसमें हमारे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा यह निर्णय लिया गया कि हमारे जिला सिवनी के सभी सदस्यों को त्रिशूल दीक्षा में भाग लेना चाहिए जिसमें दिसंबर या जनवरी माह में होगा त्रिशूल दीक्षा हमारे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक हिंदू हृदय सम्राट प्रवीण भाई तोगड़िया जी का आगमन भी इस कार्यक्रम में होने वाला है

जोर शोर से चल रहा सदस्यता अभियान
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा शुरू किए गए भर्ती अभियान ने तेजी पकड़ी है। नए युवाओं को राष्ट्रीय बजरंग दल में सदस्यता दी जा चुकी है। पहले चरण में अब तक अच्छा रुझान युवाओं से मिला है और बचे दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा ताकि लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। जिले में सदस्यता अभियान चला, जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि इस समय देश को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे। युवाओं की भूमिका अहम हैं। इसलिए राष्ट्रीय बजरंग दल का भर्ती अभियान सप्ताह भर पहले आरंभ हुआ था जिसके माध्यम से युवाओं को जोड़ा जा रहा है।

देश की अखंडता का रखना होगा ध्यान
देश की अखंडता, गौ माता की रक्षा, धर्म ग्रंथों की रक्षा, धर्मातरण रोकने, छुआछात को खत्म करने, मठ मंदिरों की सुरक्षा,मातृ भूमि की रक्षा के लिए हम सब को काम करना होगा। बजरंग दल भर्ती अभियान का यही मकसद है।जम्मू कश्मीर जैसे राज्य में वैसे भी हिंदुओं की सुरक्षा को यकीनी बनाना बेहद जरूरी है। क्योंकि आतंकवाद से प्रभावित इस राज्य में हिंदू दूरदराज के क्षेत्रों में टिके हैं और इनका हौंसला बनाए रखना हमारा फर्ज है।

बैठक में सैकड़ों की संख्या मैं उपस्थित रहे कार्यकर्ता
राष्ट्रीय किसान परिषद प्रांत अध्यक्ष डॉ प्रमोद राय , संगठन मंत्री ओम प्रकाश यादव,संयुक्त संगठन मंत्री गौरीशंकर भलावी ,राष्ट्रीय बजरंग दल जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक पटले ,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष मुन्ना सिंह पटेल , अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बन्देवार , राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री बसंत यादव , अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद कार्यकारी अध्यक्ष रामलाल पटले ,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रखंड सचिव सुरेश जंघेला , राष्ट्रीय बजरंग दल खंड महामंत्री उगली शेलेन्द्र रंगडाले,राष्ट्रीय बजरंग दल उगली खंड अध्यक्ष रामकिशोर बिसेन, राष्ट्रीय छात्र परिषद ब्लॉक महामंत्री शुभम साहू , केवलारी खंड गोरक्षा प्रमुख मनोज यादव,केवलारी खंड मंत्री शिवम सिंगरहा, पलारी खंड अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल पारस , विकास ठाकुर, रवि चक्रवर्ती, अशोक ठाकुर,अंकित राणा

Join WhatsApp

Join Now