सिवनी। केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थरफोड़ी गांव में बुधवार की शाम को एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां के ऊपर कुल्हाड़ी चला दी। कुल्हाड़ी के वार से 70 वर्षीय वृद्ध मां लहूलुहान हो गई। आसपास के पड़ोसियों की सूचना 100 डायल को दी।
जिस पर केवलारी थाना में 100 डायल में पदस्थ सैनिक विजेंद्र दुबे, पायलट जय मर्सकोले घटनास्थल पर पहुंचे। आंगन में लहूलुहान हालत में पड़ी वृद्ध महिला को उपचार के लिए केवलारी अस्पताल लाया गया।
70 वर्षीय वृद्धा इमरतीबाई मर्सकोले ने बताया कि उसका 40 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण ने कुल्हाड़ी के वार से उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पुत्र लक्ष्मण अपनी पत्नी को किसी बात पर डांट फटकार रहा था। जिस पर वृद्धा इमरती बाई ने अपने पुत्र लक्ष्मण को इस बात पर टोका।
जिससे वह नाराज हो गया और घर पर रखी कुल्हाड़ी से वृद्धा मां पर वार कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से वृद्धा इमरती बाई को चोट आई है। वहीं इस घटना के बाद आरोपित पुत्र लक्ष्मण फरार हो गया है। केवलारी पुलिस में शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।