सिवनी : सिवनी जिले के केवलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की रात हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार ऑटो ने पैदल चल रहे राहगीर को टक्कर मार दी फिर अनियंत्रित होकर पलट गया इस घटना में पैदल चल रहे राहगीर घायल हुआ वहीं ऑटो में सवार एक की मौत हो गई और एक अन्य घायल बताए जा रहा है।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला नाका से केवलारी आ रहा तेज रफ्तार ऑटो ने लोधी मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास सड़क के किनारे पैदल जा रहे बसंत चमकीला को जोरदार टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार ऑटो पलट गया जिससे ऑटो से केवलारी आ रहे सुखचैन गांव निवासी मरका वाडा और गितेंद्र देव पिता शशिकांत निवासी केवलारी और ऑटो चालक धर्मेंद्र घायल हो गए ।
इस टक्कर के बाद घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी ले जाया गया जहां ऑटो में सवार गंभीर रूप से घायल गितेंद्र देव को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया और अन्य घायलों में बसंत चंगेला सुखचैन गुण का उपचार केवलारी अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार केवलारी पुलिस ने इस पूरे मामले को विवेचना में ले लिया है और ऑटो चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है ।।