सिवनी // शहर से लगे हुए ग्राम के रहने वाली नाबालिक बच्ची से 31 अक्टूबर 2018 को सुबह करीब 10:00 बजे जब उसके पिता मजदूरी के लिए गए हुए थे और मां स्कूल में खाना बनाने का काम करने गए हुई थी , उसके सगे मामा बबलू उर्फ बारे लाल यादव पिता तेज लाल यादव उम्र करीब 45 साल निवासी शनि मंदिर के पास सिवनी ने घर पर अकेला पाकर अश्लील हरकत और छेड़खानी की थी जो नाबालिग बालिका के द्वारा हल्ला मचाने और मां के वापस आने पर बच्ची ने अपने सगे मामा की करतूत बताई ।
इस पर तत्काल थाना कोतवाली में छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया , मौके पर ही हल्ला हो जाने से आरोपी उस दिन फरार हो गया था । जो नवागत पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार के निर्देशन में टीआई कोतवाली अरविंद जैन की टीम ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । आरोपी मिस्त्री मजदूरी का काम करता है जो यह घिनौना कृत्य करने के बाद नागपुर भाग गया था , आरोपी को पकड़ने में आरक्षक बालमुकुंद और राकेश ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री ललित शाक्यवार ने टीम को पुरस्कृत किया है।