सिवनी- आज जिला हॉस्पिटल के रक्त बैंक में मोबाईल नेटर्वक उपलब्ध करवाने वाली कम्पनी जियो के कर्मचारियों द्वारा रक्त दान शिविर आयोजित किया गया ,जहा कुल 17 यूनिट रक्त एक्त्र हुआ है।
शिविर में एकत्र रक्त का उपयोग जरूरत मन्दो के लिये होगा,शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर हर्सवर्धन जैन ,सहित ब्लड बैंक के स्टाफ रहा।