सिवनी । सिवनी की ओर आ रहे एक ट्रक में अचानक आग लग जाने के कारण उसके चालक और परिचालक ने वाहन से कूदकर जैसे तैसे अपनी जान बचायी। घटना बुधवार 01 मई की है।
दुर्घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद से टाईल्स भरकर एक ट्रक लखनऊ की ओर रवाना हुआ था। बताया जाता है कि यह वाहन जब दोपहर के समय कुरई के समीप पचधार क्षेत्र से गुजर रहा था तभी इसमें आग लग गयी। अपने वाहन में आग लगती देख ट्रक के चालक और परिचालक ने वाहन से कूदकर अपने आप को सुरक्षित बचा लिया। ट्रक के आग में पूरी तरह जलकर खाक होने की खबर है।