केवलारी// अवैध उत्खन्न का कारोबार केवलारी क्षेञ में बडी तेजी से फल फूल रहा है, पंचायत से सांठ गांठ कर सैकडो ट्राली मुरम का अवैध उत्खन्न किये जाने बाद भी , इसकी सूचना पंचायत कर्मचारी ने प्रशासन को नहीं दी गई, ठेकेदार की दंबगता चलते , प्रधानमंञी संडक बनाने के लिए क्षेञ में जगह जगह अवैध खनन कर डाला , प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलारी तहसील के ग्राम पंचायत खरसारू से मोहगांव तक ढाई किलोमीटर सडक का निर्माण किया जा रहा हे,
जिससे ठेकेदार ने खनिज,राजस्व एवं पंचायत से सांठ गांठ कर ग्राम मोहगांव की सरकारी भूमि मे जेसीबी मंशीन व्दारा मुरम की अवैध उत्खन्न कर ढाई किलो मीटर सडक का अर्थवर्क पूरा कर लिया, आज राजस्व प्रशासन तहसील केवलारी के नवगात तहसीलदार मो0सिरराज को सूचना मिलने पर , राजस्व अमला के साथ , खन्नन स्थल ग्राम मोहगांव पहुंचकर एक जेसीबी मंशीन एवं एक ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर, कार्यवाही जारी की है, वहीं दूसरी ओर ठेकेदार नीलेश कांकरिया बालाघाट के अन्य कर्मचारी अन्य ट्रेक्टर ट्राली तथा जेसीबी चालक राजस्व अमला को देखकर फरार हो गये, इतने बडे अवैध उत्खनन कराये जाने में की गई सांठ गाठ पर खनिज विभाग एवं संबंधित सबंइंजीनियर,पंचायत सरपंच, सचिव सहित राजस्व के अन्य कर्मचारीयो की भूमिका , जनचर्चा का विषय बना हुआ हे |