कमलनाथ सरकार ने वचन पत्र में युवाओं किसानों व आम लोगों से जो वादे किए थे उनमें से एक भी वचन पूरा नहीं किया – जयदीप सिंह चौहान

सिवनी- भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रविवार को सिवनी में कांग्रेस सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं किसानों व आम जनमानस के साथ की गई धोखाधड़ी और वादाखिलाफी के विरोध में कांग्रेस के वचन पत्र की अर्थी निकाली गई। भाजयुमो के मीडिया प्रभारी मनोज गौतम ने बताया कि वचन पत्र की अर्थी के जुलूस में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। और कमलनाथ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया सिवनी में निकाले गए इस जुलूस में भाजपा नेता और आम कार्यकर्ता शामिल हुए ।
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह चौहान ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहां की वचन पत्र बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपए बेरोजगारी भत्ते दिए जाने की बात थी ।लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ पूरी तरह मुकर गए। उन्होंने विधानसभा में इसे मान भी लिया ।
भाजयुमो महामंत्री युवराज सिंह राहंगडाले ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास के नाम पर बैंड बजाने ढोर चलाने जैसे कामों को प्रशिक्षण देने की बात कही कमलनाथ सरकार को प्रदेश में सात माह हो चुके लेकिन इस सरकार ने वचन पत्र में युवाओं से आम लोगों से जो वादे किए थे। उनमें से एक भी वचन पूरा नहीं किया इस सरकार ने सिर्फ शिवराज सरकार के समय की योजनाओं को बंद करने का काम किया है। भाजयुमो जिला महामंत्री दीपक नगपुरे ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की अनेक स्थानों पर निर्मम हत्या की गई और उन पर फर्जी मुकदमे दायर किये जा रहे है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी,पूर्व जिलाध्यक्ष सुजीत जैन,भाजपा सदस्यता प्रभारी गजानंद पंचेश्वर,लालू राय,नवनीत सिंह ठाकुर नगर अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर,जयदीप सिंह चौहान, दीपू मिश्रा,युवराज सिंह राहंगडाले,दीपक नगपुरे,पीयूष दुबे रोहित महारोलिया,,जय सनोडिया,कार्यक्रम प्रभारी तुलेश डहरवाल,आशीष माना ठाकुर,बबलू विश्वकर्मा,मनोज गौतम,नितेश सनोडिया,रूपेश मिश्रा,योगेश चन्द्रवँशी,अशोक शरणागत,राहुल पाण्डे,सौरभ यादव,कमलेश सनोडिया,इंद्र कुमार जँघेला, शशि भूषण,मनीष अवधिया,दिलीप सिंह,शुभम राजपूत, खुशेंद्र पवार,राजेश पाल,राकेश विश्वकर्मा,सूर्यकान्त चतुर्वेदी,नीलेश डहेरिया, विनायक शर्मा,भुनेश कुल्हाड़े, अर्पित त्रिपाठी,विवेक दुबे,चन्दन जैन,रतन चौरसिया,हिमांशु जैन सोनू टेकाम,रोहित साहू राज यादव भाजपा नेता व् युवा मोर्चा कार्यकर्ता व आम जनमानस उपस्थित रहे।