नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के उपरांत रिक्त भूमि पर सड़कों के चौड़ीकरण एवं अन्य उपयोग के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
सिवनी न्यूज़, खबर सत्ता : समय सीमा बैठक मे जनपदवार वनाधिकार पट्टों की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए वन-मित्र ऐप में प्रोफाईल अपडेशन की संतोषप्रद कार्यवाही न होने पर केवलारी एवं सिवनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पर नाराजगी व्यक्त की तथा तत्काल सभी ग्राम पंचायतों में प्रोफाईल अपडेशन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
नगर पालिका सहायक यंत्री श्री शैलेन्द्र कौरव को नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के उपरांत रिक्त भूमि के यातायात की सुविधा एवं व्यवस्थाओं हेतु ऐसे स्थानों को चिन्हांकित कर सड़कों के चौड़ीकरण एवं अन्य् उपयोग के लिए प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया ।
इसी तरह स्वरोजगार मूलक विभागों को आगामी 10 दिसम्बर को स्वरोजगार मेला आयोजित कर शत-प्रतिशत स्वरोजगारमुखी योजनाओं के हितग्राहियों को उनके हित लाभ का वितरण करने के निर्देश दिए।