सिवनी-आज 10 मई को जिलाकलेक्टर एवं कमिश्नर जबलपुर सभाग सहित सरकारी अमले ने गेहूँ खरीदी केंद्र सरगापुर कौ औचक निरीक्षण किया तथा किसानों से मुलाकात की जिसमें किसानों की ओर से बिट्ठल पटेल ने कमिश्नर एवं कलेक्टर को साईलो बैग में हो रही किसानों को परेशानी से अवगत कराते हुए बताया कि हवा तूफान और ओलावृष्टि के कारण हमारे क्षेत्र की अधिकांश गेहूँ की खडी फसल जमीन में गिर गई थी जिसमें के कटाई के समय हल्की मिट्टी आई है और उस गेहूँ को साईलो बैग खरीदी में जांच के दौरान फेल कर दिया जाता है जिसके कारण किसानों को भारी असुविधा हो रही है
इस संदर्भ में कमिश्नर और कलेक्टर से सभी किसानों की ओर बिट्ठल पटेल ने निवेदन किया कि किसानों की पीड़ा को समझते हुए किसानों के हित में अधिकारियों को निर्देशित करे और किसानों को साईलो बैग में हो रही परैशानी से निजात दिलाएं
जिस में कमिश्नर सहाब एवं कलेक्टर महोदय के द्वारा बताया गया कि जल्द ही इस समस्या का निराकरण किया जाएगा