सिवनी-गत दिवस बरघाट थाना क्षेत्र के जेवनारा के समीप बाइक और डम्फर की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गई थी वही बाइक चालक हड्डी गोदाम निवासी अरशद खान गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे जिला चिकित्सालय से नागपुर रिफर किया गया था ।
ज़िंदगी और मौत के बीच झूलते अरशद ने आज अंतिम साँसे ले ली है। मिलन सार व्यक्तित्व के धनी अरशद की मौत की खबर मिलते ही सिवनी में शोक का मातम पसर गया शव को कल नागपुर से सिवनी लाया जाएगा