Saturday, April 20, 2024
Homeसिवनीप्रभारी मंत्री ने 19.78 करोड़ लागत के विकास कार्यो का किया भूमि...

प्रभारी मंत्री ने 19.78 करोड़ लागत के विकास कार्यो का किया भूमि पूजन

सिवनी // प्रभारी मंत्री ने 19.78 करोड़ लागत के विकास कार्यो का किया भूमि पूजन मध्यप्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा स्वतंत्र प्रभार लोक परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री शरद जैन ने विकास पर्व अतंर्गत 23 जुलाई को सिवनी पहुंचकर 19 करोड़ रूपये से अधिक लागत के विभिन्न मार्गो का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री परशुराम साहू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजेश त्रिवेदी, कलेक्टर श्री गोपाल चंद डाड, अनुविभागीय अधिकारी सिवनी श्री हर्षसिंह सहित शहरी एवं ग्रामीण नागरिकों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माल्यार्पण, दीपप्रज्जवलन से किया। मंचीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री जैन द्वारा अपने उद्बोधन में विकास पर्व अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों को जोड़ने वाले महत्वाकांक्षी मार्गो के भूमि पूजन के अवसर पर  उपस्थित रहवासियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राम/ कस्बे का वास्तविक विकास सड़क के निर्माण के उपरांत ही तीव्रता से होता है। आज सिवनी जिले में विकास पर्व अन्तर्गत किये 10 महत्वाकांक्षी मार्ग का भूमिपूजन निश्चित रूप से इन ग्रामों के लिये विकास की नई इबारत लिखेगा। उन्होंने कहा कि आज शासन द्वारा अपनी प्रदेश की जनता के लिये एक बेहतर मध्यप्रदेश के निर्माण हेतु सतत प्रयास किये जा रहे है। चिकित्सा, शिक्षा व यातायात मार्गो के निर्माण क्षेत्र में हर संभव प्रयास कर इनमें अमूलचूल सुधार किये गये है। आज शासन द्वारा समाज की मुख्यधारा से पीछे छूटे वर्गो के उत्थान के लिये तेजी से प्रयास किये जा रहे है। इनके कल्याण के लिये मध्यप्रदेश शासन द्वारा महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना लाई गई है। जिसमें छोटे श्रमिकों के साथ छोटे किसानों/व्यापारियों को भी लाभान्वित किया जा रहा है। आज पंजीकृत परिवार को नि:शुल्क शिक्षा, गंभीर बीमारी में आर्थिक सहायता के साथ ही गर्भवती माताओं, बहनों को प्रसूति सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

      इन मार्गो का किया गया भूमि पूजन

ग्रामबजरबाड़ा से कलारबाकीं मार्ग लम्‍बाई 3.50 किमी लागत 309.78 लाख, बबरिया से मानेगॉंव मार्ग कुल लम्‍बाई 3.20 किमी 506.20 लाख, शंक्राचार्य पार्क से मानेगॉंव कुल लम्‍बाई 2.30 किमी लागत 362.27 लाख, एनएच 7 बटवानी तिराहा से सिद्धघाट शनि धाम पलारी तक कुल लम्‍बाई 2.09 किमी लागत 234.89, सिंघोड़ी मोची पठार से सिंधीसोडी मार्ग 4.48 किमी लागत 379.40 लाख रूपये लागत के नवीन कार्य तथा मोहगांव झिरियाटोला मार्ग कुल लम्‍बाई 1 किमी लागत 26.19 लाख रूपये, मोहगांव बटझिर से छीतापार मार्ग कुल लम्‍बाई 2 किमी लागत 39.21 लाख रूपये, कलबोड़ी बिहिरिया हरहरपुर कुल लम्‍बाई 2 किमी लागत 42.36 लाख रूपये  इसी तरह हिनोतिया पलारी मार्ग कुल लम्‍बाई 2 किमी लागत 36.88 लाख रूपये, भाटीबाड़ा किसनपुर मार्ग कुल लम्‍बाई 2.50 किमी लागत 40.95 लाख रूपये लागत के मजबूतीकरण कार्यो सहित 19 करोड़ 78 लाख रूपये लागत के विकास कार्यो का भूमि पूजन किया गया।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News