छिन्दवाड़ा, सिवनी: सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि पेंच व्यपवर्तन परियोजना अन्तर्गत निर्मित पेंच बांध (माचागोरा बांध) के जल ग्रहण क्षेत्र में हुई वर्षा के कारण बांध का जल स्तर निर्धारित स्तर पर पहुंच चुका है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार आगामी दिनों में जल ग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश (Heavy Rains) होने की सम्भावना है।
इसलिए बांध का निर्धारित स्तर बनाये रखने हेतु वर्षा के दौरान समय-समय पर किसी भी वक्त बांध के मुख्य द्वार (रेडियल गेट) खोले एवं बंद किए जा सकते हैं। इसके कारण पेंच नदी में पानी का बहाव एवं जल स्तर में बढ़ोतरी होगी।
अतः सूचित कर निवेदन किया जाता है कि वर्षा ऋतु समाप्त होने तक बांध के निचले क्षेत्र के ग्रामवासी कृपया नदी तटों एवं तल के पास न जाएं। मवेशी, मोटर पंप और अन्य उपयोगी वस्तुएं वहां न रखें एवं सतर्क रहें, ताकि किसी प्रकार की जान-माल की क्षति न हो।
सभी ग्रामवासियों से अनुरोध है कि इस चेतावनी को गंभीरता से लें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। यह कदम आपकी सुरक्षा और भलाई के लिए उठाया गया है।