सिवनी– बालाघाट-सिवनी सांसद बोधसिंह भगत द्वारा एक बार फिर सिवनी जिले की विधानसभा बरघाट एवं सिवनी के लाखो मतदाताओं को निराश किया है, दरअसल मामला बालाघाट लोकसभा में शामिल 8 विस् में सड़कों के निर्माण की स्वीकृति का है जहां कुल 54 सड़क स्वीकृत हुई जिनमे से सिवनी जिले की बरघाट विधानसभा में 3 एवं सिवनी विधानसभा में सिर्फ 1 सड़क बनना है
वही बालाघाट जिले की 6 विधानसभा में 50 सड़क बालाघाट ,वारासिवनी,परसवाड़ा,लाजी,बेहर एवं कटंगी विधानसभा में बनना है ।
जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी जी के द्वारा दिये सबका साथ, सबका विकास नारो पर विश्वास कर सीवनी व बरघाट विस् के मतदाताओं ने करीब 50 हजार वोट की बढ़त बोधसिंह भगत को दिलावाई थी,ऐसे में सडक निर्माण कार्य मे
सिवनी के 2 विस् में मात्र 4 कार्य स्वीकत करवाना स्पस्ट कर रहा है कि सांसद को सिवनी के विकास का कितना खयाल है।