सिवनी : टोटल लॉक डाउन के दौरान घर पहुँच दवाइयों की व्यवस्था

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

seoni medical stores list

सिवनी में टोटल लॉक डाउन के दौरान घर पहुँच दवाइयों की व्यवस्था

सिवनी : टोटल लॉक डाउन के दौरान जन सामान्य की जरूरत को दृष्टिगत रखते हुए, जनसामान्य अपनी सामान्य समस्या के लिए 07692 223570 नम्बर पर कॉल करके डॉक्टर को अपनी समस्या से अवगत कराएंगे.

आपकी समस्या के आधार पर डॉक्टर द्वारा दवाई लिखकर अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से दवाई आपके घर तक भेजी जाएगी। दवाई के साथ बिल भी भेजा जाएगा, जिसमे बिल के आधार पर आपको भुगतान तुरंत करना होगा।

सुविधा सुबह 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक के लिए ही होगी। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्ति जिनके पास पहले अपनी दवाई की पर्ची है वो अपने नजदीकी निम्न दुकानों के संचालकों के नम्बर पर व्हाट्सएप कर दवाई घर बुलाया सकेंगे, दवाई का भुगतान बिल अनुसार करना होगा।

मेडिकल स्टोर के नामसंचालकमोबाइल नंबर
1.लाइफ मेडिकोज़ ,बाहुबली चौक, बारापत्थर, सिवनीश्री रवि जायसवाल9425176207
2.अग्रवाल मेडिकल स्टोर्स बाहुबली चौक बारापत्थर सिवनीश्री प्रवेश अग्रवाल9893216169
3.श्री मेडिकोज, बारापत्थर सिवनीश्री विपिन कोन्हेर9827741300
4.शारदा मेडिकल स्टोर्स , बस स्टेण्ड सिवनीश्री कन्हैया लाल आहूजा9425174616
5.हीरा मेडिकल स्टोर्स बस स्टेण्ड , सिवनीश्री देवेंद्र वास्त्री9926494101
6.आयुष मेडिकल स्टोर्स बस स्टेण्ड सिवनीश्री प्रसन्न अवधिया 8871809396
7.लूथरा मेडिकल स्टोर्स, नगर पालिका काम्प्लेक्स, नागपुर रोड, सिवनीश्री गौरव लूथरा –9981048575

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment