सिवनी में 5 दिनों का टोटल लॉकडाउन के लिए शासन को प्रस्ताव जाएगा – Seoni Lockdown News

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
seoni lockdown news

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी । सिवनी जिले में प्रतिदिन कोविड मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुए इसके बचाव एवं रोकथाम हेतु स्थानीय प्रतिबंध लागू किए जाने के हेतु जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक शनिवार 03 अप्रैल 2021 को आयोजित हुई।

बैठक में जिला क्राईसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी वर्ग उपस्थित रहे। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 5 दिनों का सम्पूर्ण लॉकडाउन का प्रस्ताव शासन को भेजा जाये। इसके अलावा मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग, मंत्रालय, वल्लम भवन, भोपाल के निर्देश पत्र दिनांक 22 मार्च 2021 एवं 24 मार्च 2021 पर चर्चा की गई व सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।

1. समस्त सामाजिक एवं धार्मिक त्यौहारों में निकलने वाले जुलूस / गैर / मेले सार्वजनिक रुप से लोगों का एकत्रित होना प्रतिबंधित किए जाने का निर्णय लिया गया।

2. शादी विवाह समारोह में 50 तथा शवयात्रा में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित न हो तथा उठावना , मृत्युभोज कार्यक्रम में 50 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित न होने का निर्णय लिया जाकर इसका कड़ाई से पालन किए जाने व संख्या अधिक होने पर आयोजक , प्रबंधक एवं लॉन संचालक को भी जिम्मेदार बनाया जाए निर्णय लिया गया।

3. जिले के समस्त जिम , स्वीमिंग पूल , सिनेमाघर बंद किए जाने का निर्णय लिया गया ।
4. आमजन का रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर रोक लगाने का निर्णय लेते हुए केवल पार्सल व्यवस्था लागू रखे जाने का निर्णय लिया गया ।

5. बंद हॉल में आयोजित किए जाने वाले समस्त प्रकार के कार्यक्रम हेतु हॉल क्षमता के 50 प्रतिशत तक की अनुमति तय की गई साथ ही यह संख्या किसी भी स्थिति में 100 से अधिक नहीं होगी तय किया गया ।

6. आमजन का मास्क पहनना , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य किए जाने का निर्णय लिया जाकर , इसे सख्ती से लागू किया जावे । सार्वजनिक स्थानों और कार्य स्थलों पर फेस मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया ।

7. समस्त दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रस्सी के माध्यम से अथवा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 1-1 गज की दूरी पर चूने के गोले बनाए जाने दुकान संचालाकों का स्वयं मास्क पहनना तथा दुकानों / प्रतिष्ठानों में आने वालों के लिए मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य किए जाने , दुकानों के सामने भीड़ एकत्र न होने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो यह जिम्मेदारी दुकान संचालकों को दिए जाने का निर्णय लिया गया।

8. प्रति मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम को आगामी आदेश पर्यन्त तक स्थगित रखे जाने का निर्णय भी सर्व सम्मति से लिया गया ।

9. आमजन से यह अपील की जाये कि यदि घर – परिवार में किसी भी सदस्य को कोविड के लक्ष्ण प्रदर्शित होते है तो वह त्वरित इलाज हेतु चिकित्सालय में उपस्थित हो , विना चिकित्सक की सलाह के दवाई आदि का सेवन न कर चिकित्सक की सलाह से उपचार प्राप्त करें ।

10. चर्चा उपरांत लिए गए निर्णय अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी एवं सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक , जिला चिकित्सालय सिवनी को पूर्व की भांति टेली मेडीसिन की सुविधा प्रारम किए जाने के निर्देश दिए गए ।

11. स्थानीय प्रशासन तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी , ग्राम पंचायत सम्बंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी के सहयोग से कोविड पॉजीटिव व्यक्ति के घर के बाहर पर्चा चस्पा कराए ।

12. नगरीय क्षेत्र में सराफा , कपड़ा आदि व्यापारीगण कोविक के बचाय हेतु प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे है , सम्बंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने – अपने क्षेत्रों में नियमित बाजार अमण कर सख्ती से पालन कराए ।

13. जिला सिवनी में संचालित समस्त कोचिंग क्लासेस संचालक विद्यार्थियों को अपने – अपने हॉल क्षमता के अनुरूप सोशल डिस्टेसिंग में बैठाना सुनिश्चित करें , जिला शिक्षा अधिकारी व अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने – अपने क्षेत्रों में कोचिंग सेंटर का निरीक्षण कर पालन कराए ।

14. सिवनी नगर स्थित वाचनालय ( लायब्रेरी ) में भीड़ एकत्र हो रही है इस हेतु भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय करने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी , सिवनी को निर्देशित किया गया ।

15. महाराष्ट्र राज्य से आने वाले यात्री बसों का संचालन बंद है किंतु यात्रिगण टैक्सी या निजी परिवहन का उपयोग कार आ – जा रहे है जिससे संक्रमण फैलने की संभावना है अत: महाराष्ट्र राज्य से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 7 दिनों के लिए होम कोरेंटाईन किया जाए , व पर्चा भी चस्पा कराया जाए ।

16. जिला आयुष अधिकारी आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण कराया जाए तथा पूर्व में वितरण की गई होमयोपैथी दवाई का वितरण कराया जाए ।

17. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , सिवनी सुनिश्चित करें कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सामुदायिक रवास्थ्य केन्द्र , उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर समस्त दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे ।

18. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए व इसके बचाव हेतु आमजनों को इसके दुष्प्रभाव बताया जाना आवश्यक है , इस दृष्टि से निर्णय लिया गया कि कोरोना के प्रति दिन सक्रमित पाए जाने वाले मरीज सध्या का अधिक से अधिक प्रचार – प्रसार कराया जाए , ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई जाए व सभी को घरों पर रहने अति आवश्यक कार्य से ही बाहर जाने हेतु समझाईश दी जाए ।

19. ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ऐसे बुजुर्ग / गंभीर बीमार / दिव्यांग जिनके घर परिवार में उन्हें वेकसीनेशन सेंटर तक लाने – ले – जाने वाला कोई नहीं है अथवा कोई साधन नहीं है ऐसे बुजुर्ग / गंभीर बीमार / दिव्यांग को वेकसीनेशन सेंटर तक पहुंचाने व टीका लगाकर वापस घर तक लाने की व्यवस्था पंचायत स्तर से की जाए ।

20. ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोको – टोको अभियान को गति दी जाए इस हेतु ग्रामीण फिल्ड अमले एवं कार्यरत शासकीय अमले को लगाया जाए ।

21. कोरोना वायरस संक्रमण को प्रभावी रूप से रोकने हेतु जिला सिवनी में कम – से – कम 5 दिनों का सम्पूर्ण लॉकडाउन का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment