सिवनी: कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार भारत सरकार की प्राईससपोर्ट स्कीम अन्तर्गत वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिये पंजीयन का कार्य दिनांक 20 मई 2024 से 05 जून 2024 तक पंजीयन किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुये है।
उक्त निर्देशों के परिपालन में जिला सिवनी में समिति स्तर पर 11 पंजीयन केन्द्रों क्रमश: सिवनी तहसील में सेवा सहकारी समिति बंडोल में , सिवनी नगर तहसील हेतु सहकारी प्रक्रिया विपणन संस्था मर्यादित सिवनी स्थान नरेला, बरघाट तहसील हेतु वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति स्थान बरघाट, केवलारी तहसील हेतु वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति केवलारी.
साथ ही कुरई तहसील हेतु आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मोहगांव सड़क, छपारा तहसील हेतु आदिम जाति सेवा सहकारी समिति छपारा एवं चमारी खुर्द, लखनादौन तहसील हेतु आदिम जाति सेवा सहकारी समिति धूमा एवं मार्केटिंग सोसायटी लखनादौन, धनौरा तहसील हेतु आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुड़ारी, घंसौर तहसील हेतु आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कहानी को पंजीयन केन्द्र निर्धारित किया गया है।
इन पंजीयन केन्द्रों के अलावा पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, जनपद पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, एम.पी.किसान ऐप पर एवं पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था, एम.पी.ऑनलाईन की व्यवस्था पर, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन केन्द्र की स्थापना की गई है ।
उपसंचालक कृषि श्री मोरिस नाथ द्वारा कृषक भाईयों से अपील है कि वे दिनांक 05 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन फसल मूँग एवं उड़द के उपार्जन हेतु अपना पंजीयन कराये।