जहाँ से दूसरे की स्वतंत्रता शुरू हो जाती है वहाँ से स्वतंत्रता की मर्यादा शुरू हो जाती है”: ‌ सी. के. बारपेटे सचिव DLSA

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

c k barpete

जहाँ से दूसरे की स्वतंत्रता शुरू हो जाती है वहाँ से स्वतंत्रता की मर्यादा शुरू हो जाती है”: ‌ सी. के. बारपेटे सचिव DLSA

उक्त आशय के उदगार आज की परिचर्चा में व्यक्त किये गये ज्ञातव्य हो कि डी पी चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय सिवनी में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के दृष्टिकोण से गूगल मीट पर आनलाइन एक परिचर्चाका आयोजन दिनांक 9 नवंबर 2020 सोमवार को दोपहर 1 बजे से किया गया जिसका विषय “संवैधानिक प्रावधान में प्रेस की स्वतंत्रता का अस्तित्व” रखा गया था।

परिचर्चा में आतिथ्य उदबोधन सिवनी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सी. के. बारपेटे जी, ने प्रस्तुत किया इसी क्रम में प्रोफेसर निशांत दुबे, साहित्यकार दादू अखिलेश सिंह श्रीवास्तव एडवोकेट, तुलेश डहरवाल, इमरान खान, विश्वेश्वर परिहार,गीतेश्वरी भैरम,श्रीमति अर्चना गौतम सभी विधि विधार्थियों ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। परिचर्चा का समग्र सार आयोजक डॉ.रामकुमार चतुर्वेदी जी ने व्यक्त कर विधार्थियों का मार्गदर्शन किया। भूमिका प्रस्तुति व परिचर्चा का संचालन विधि विभागाध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश यादव ने किया।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment